खरसावां/ Ajay Kumar चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार सुबह कोयला लदे मालगाड़ी से एक 14 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बोकारो के फुसरो सेक्टर कॉलोनी निवासी सागर तांती, पिता रत्न तांती के रूप में हुई है. पिछले एक सप्ताह पूर्व मृतक अपने रिश्तेदार घर खरसावां के उधड़िया गांव आया हुआ था. उसका दिमागी हालत भी ठीक नहीं था.


जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कुछ रेलवे के कर्मचारियों ने देखा कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर कोयला लदे एक मालगाड़ी के ऊपर शव पड़ा हुआ है. तत्पश्चात रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अस्पताल भेज दिया. इधर सूचना मिलते ही समाजसेवी सह झामुमो युवा नेता सुरेश मोहंती राजखरसावां रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.
