राजनगर: सरकार के निर्देश पर राज्य के गरीबों एवं वंचितों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक दिलाने के उद्देश्य से लगभग डेढ़ माह तक चलाए गए आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम राजनगर प्रखंड में सोमवार को बीजाडीह पंचायत में संपन्न हुआ. इस पूरे अभियान के दौरान प्रखंड में 10672 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 5524 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. करीब 5148 मामले जो शिविरों में मौके पर निष्पादित नहीं हुए थे, उनका भी निष्पादन किया जा रहा है. सोमवार को बीजाडीह पंचायत में आयोजित शिविर में कुल 647 मामले आये, जिसमें 217 का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ, जिसमे सामाजिक सुरक्षा के 95, आपूर्ति 101,मनरेगा 22, आवास 305, कृषि 13, वैक्सिनेशन 99, श्रम 02, राजस्व 01, पशुपालन 04, सुकन्या 03, पीएमएमवीवाई 01 मामले आये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, जिप सदस्य सुश्री चामी मुर्मू, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, बीईईओ सुनील केशरी, मुखिया सालगे मुर्मू, पीएम आवास के समन्वयक सावन सोय, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, शेखर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. वहीं सभी अतिथियों को मुखिया सालगे मुर्मू एवं जिप सदस्य चामी मुर्मू के द्वारा पारंपरिक संथाली परिधान से सम्मानित किया गया. बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सीओ धनजंय कुमार सहित प्रमुख एवं सभी पदाधिकारी पारंपरिक परिधान पहनकर ही शिविर में मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन में पदाधिकारियों को संथाली में नृत्य भी कराया गया. इस मौके पर सीओ धनंजय कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी लाभुक अपने अपने पंचायत में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए थे. शिविर में शामिल नहीं हो पाए थे. वे यह न समझें कि शिविर का समापन हुआ तो उनका काम नहीं होगा,बल्कि आगे यह काम निरंतर चलता रहेगा. हर अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.