रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाटागाँव में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर की ओर से सपरिवार पावन पुरुषोत्तम मास 10 से 16 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. अधिकमास में धार्मिक कार्यक्रमों की अपनी विशेष महत्ता रहती है. ऐसे में भगवत् कथा वाचन के लिए वृंदावन की धरती से आये राष्ट्रीय संत राजीव नयन व्यासपीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. साथ ही सुमधुर भजन सम्राट संजीव नयन द्वारा सुरम्य भजनों की प्रस्तुति इस 7 दिनों की भागवत कथा के दौरान भक्तों में भगवत् प्रेम का संचार करेगी.
कार्यक्रम की शुरुआत कल मध्यान्ह 12 बजे से नीलकंठेश्वर धाम रावणभाठा से कलश यात्रा के साथ होगी जिसमें 108 कलशों के साथ यात्रा प्रमुख आयोजन स्थल साईं विला भाटागांव के लिए रवाना होगी. प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से संध्या 06 बजे तक कथा होगी. तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया जाएगा. 16 अगस्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात् महाभण्डारा का आयोजन किया जाएगा. आयोजक एवं यजमान के रूप में तोमर परिवार ने शहर के सभी श्रद्धालुओं एवं भगवत् प्रेमियों से इस आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया है.