रायपुर : सेवा, संघर्ष और बलिदान सबसे पहले हिंदुस्तान संकल्प के साथ रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 85वां तीन दिवसीय महाधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में की गई. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम की सांसद सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के साथ संसदीय क्षेत्र के पीसीसी डेलीगेट महाधिवेशन में शामिल हुए.
किसानों की उपेक्षा कर रही केंद्र सरकार
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि किसान और कृषि हमारे देश की रीढ़ है. मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार में इनकी लगातार उपेक्षा हो रही है. कांग्रेस सदैव किसानों, मजदूरों, गरीबों व वंचितों के विकास के लिए संकल्पित रही है और आगे भी रहेगी. ताकि समग्र भारत का विकास हो सके. महाधिवेशन में कई अहम फैसले लिये गए जो पार्टी को और मजबूती के साथ स्थापित करेगी. साथ ही महिलाओं, एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों, को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा.
राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त करने की सोच केवल कांग्रेस के पास है.
भारत जोड़ों यात्रा से उत्साहित हैं कार्यकर्ता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी को नई दिशा देने का काम किया है. महाधिवेशन के बाद पार्टी का हर कार्यकर्ता जोश और उत्साह से लबरेज है. सभी कांग्रेस जन संकल्पित हैं. हम लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur