जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
केंद्र सरकार के भारतीय रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा सलाहकार समिति के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंती लाल शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. टाटानगर स्टेशन उनके द्वारा यात्री सुविधा का जायजा लिया गया.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही सर्वप्रथम वीआईपी लाउंज में ठहरे यात्रियों से व्यवस्थाओं को जानने का प्रयास किया और उनका फीडबैक लिया. इस दौरान स्टेशन के सारे स्टॉल का भ्रमण कर उनका निरीक्षण किया. स्टॉल संचालकों से उनके कार्य करने की सरिस्ता के बारे जानकारी ली.
यात्रियों को बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री का जायजा लिया. इसके अलावा स्टेशन की साफ-सफाई से लेकर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बारी बारी से हर विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानते हुए और व्यवस्थाओं को किस तरह से सुदृढ़ करना है इसके लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिये गये. रेलवे स्टेशन में मीडिया से मुखातिब होते हुए रेलवे बोर्ड यात्री सलाहकार समिति के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि सीकेपी डिविजन के विभिन्न स्टेशनों का दौरा कर यात्री सुविधाओं व यात्री सेवाओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है.
इसी क्रम में उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सारी सुविधाओं को जानने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे स्टेशनों के प्रत्येक प्लेटफार्म को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है. इस दिशा में भारतीय रेल कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि सीकेपी डिविजन के टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को हर सुविधा मिले इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है. यहां सफाई से लेकर सुरक्षा हर विभाग सक्रिय है. उन्होंने कहा कि रेलवे के बहुत सारे जमीन पर अतिक्रमण की बात सामने आई है. इसे लेकर भारतीय रेल काफी गंभीर है. इसे लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा आरएलडी का गठन किया गया है. आरएलडी द्वारा वैसे रेलवे की जमीन जिस पर अतिक्रमण किया गया है. उसे अतिक्रमण मुक्त कराकर उसे उपयोग में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
इससे पूर्व स्टेशन आने पर रेल अधिकारीयों ने उनकी अगुवाई की. दो दिवसीय दौरे में वे चाईबासा और चक्रधरपुर भी जायेंगे. मौके पर स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, सीसीआई अंजनी कुमार राय, स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा, आरपीएफ ओसी एसके तिवारी, डिप्टी एसएस सुनील कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
सिख प्रतिनिधियों ने किया स्वागत
टाटानगर स्टेशन में गुरविंदर सिंह सेठी एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंती लाल का
के आगमन पर सिख प्रतिनिधि के तौर पर समाजसेवी चंचल भाटिया ने उनका बुके व शॉल देकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों को रेलवे से सम्बंधित एक मांग पत्र सौंपा. स्टेशन पर उनके साथ रविंद्र सिंह रिंकु, हन्नी सबलोक, हैपी सिंह, हरविंदर सिंह हैरी, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सूरिंदर सिंह शिंदे, गुरविंदर सिंह, महिंद्रपाल सिंह, इंदरजीत सिंह कपूर आदि उपस्तिथ रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन