जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ का अभियान शुरू है. शुक्रवार रात को आदित्यपुर गम्हरिया रोड स्थित आशियाना ट्रेड सेंटर पर छापेमारी कर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने 1. 70 लाख रुपये मूल्य के 61 ई- टिकट बरामद की है, जबकि ट्रैवल किंग के मालिक मुकेश कुमार और रवि भूषण शाही को पर्सनल आईडी पर दूसरे की टिकट बनाने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ लिया.
साथ ही लैपटॉप मोबाइल प्रिंटर जब्त हुआ है. टाटानगर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा, दारोगा रामबाबू सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त छापामारी की. बरामद ई टिकट में 60 का इस्तेमाल हो चुका है, जबकि एक टिकट दो दिन बाद की है. इधर आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट में दोनों के खिलाफ ही टिकट कालाबाजारी का केस दर्ज हुआ है. शनिवार को दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने पूछताछ के बाद चाईबासा रेलवे कैंप कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि अब तक का सबसे बड़ा रैकेट पकड़ा गया है. उनके पास से बरामद सभी टिकट तत्काल है. इनके द्वारा 10 से अधिक आईडी बनाकर रखी गई थी.