जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
कोरोना काल से बंद हुई टाटानगर से बैय्यपनहल्ली साप्ताहिक ट्रेन मार्च 2020 के बाद अब चलेगी. टाटानगर स्टेशन से ट्रेन 4 अगस्त को जबकि बैय्यपनहल्ली से 7 अगस्त को खुलेगी. जमशेदपुर के आंध्र एसोसिएशन के सचिव जे भास्कर राव ट्रेन चलाने की मांग पर सांसद विद्युत वरण महतो से मिले थे.
दूसरी ओर टाटानगर से गुजरने वाली संतरागाछी से अजमेर, संतरागाछी से जबलपुर व शालीमार भुज साप्ताहिक ट्रेन को भी रेलवे जोन फिर से शुरू कर रहा है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है है. इससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा.
उधर, टाटानगर एवं जम्मू से 15 और
17 अगस्त को जम्मूतवी ट्रेन बदले मार्ग पर चलेगी. वहीं, टाटा- बरकाकाना पैसेंजर रामगढ़ तक चलेगी. बरकाकाना स्टेशन पर लाइन मरम्मत व अन्य तरह का विकास कार्य शुरू हो रहा है. इससे दक्षिण पूर्व जोन ने ट्रेनों का मार्ग बदलने का आदेश दिया है. इससे रांची एवं लोहरदगा मार्ग के आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जम्मूतवी पतरातू और बरकाकाना नही जाएगी. इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रेलवे इसका प्रचार प्रसार कर रही है, ताकि यात्रियों को परेशानी ना उठानी पड़े.