राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड के लोगों को दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं दी है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जमशेदपुर के कुम्हारों से मिलने भालूबासा कुम्हार पड़ा पहुंचे और चाक चलाकर खुद दिए भी बनाए.
देखें video
पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान की सराहना करते हुए कहा आज देश के लोग स्वदेशी अपना रहे हैं जिससे यहां के कामगारों को काफी लाभ हो रहा है. दीपावली जैसे त्यौहार में पहले जहां चाइनीज उत्पादों की डिमांड रहती थी आज स्थानीय कुम्हारों द्वारा निर्मित दीप और खिलौनों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. उन्होंने राज्य के लोगों से अधिक से अधिक मिट्टी के दीपक और खिलौनों की खरीदारी करने की अपील की. वहीं अपने बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को पाकर जमशेदपुर के भालूबासा के कुम्हार काफी खुश दिखे.
देखें video
रघुवर दास (पूर्व मुख्यमंत्री)
वैसे मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास कभी भी इधर नहीं आए थे. जबकि यह क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है और उनके आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है. हालांकि उनकी सरकार ने माटी कला बोर्ड के गठन की बात कही थी जो आज भी प्रासंगिक बना हुआ है. वैसे निश्चित तौर पर लोगों में पहले ही तुलना में जागरूकता आयी है और लोग मिट्टी के दिये एवं खिलौनों के प्रति गंभीर हैं. यही कारण है कि लोग जमकर मिट्टी के दिए और खिलौनों की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं.