जमशेदपुर: भले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सत्ता से दूर हो गए हैं, लेकिन जमशेदपुर पूरी विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता बनी हुई है और वे लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर न केवल हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि किसी भी मोर्चा के कार्यक्रमों में शिरकत कर कार्यकर्ताओं की हौंसलाफ़जई कर उन्हें मोटिवेट करते नजर आते हैं. गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा टोक्यो ओलंपिक के प्रतिभागियों के सम्मान में चीयर 4इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हस्ताक्षर अभियान और साइकिलिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया. जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं को बधाइयां दी. साथ ही ओलंपिक में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया, कि सीमित संसाधनों के बीच देश के प्रतिभागी बेहतर प्रयास कर रहे हैं. झारखंड के खिलाड़ी भी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर देश और दुनिया में झारखंड का नाम ऊंचा कर रहे हैं. वही पीएम मोदी को युवाओं के प्रति गंभीर बताते हुए कहा पीएम मोदी लगातार युवाओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं आने वाले दिनों में देश के युवा ओलंपिक में अपना परचम लहराएंगे. इस दौरान उन्होंने भी हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश युवाओं को दिया. इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.
Exploring world