रक्षाबंधन के मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य की सभी बहनों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही हाल के दिनों में महिलाओं को लेकर लोगों के मन में जो विकृतियां आई है, उसे दूर करते हुए महिलाओं की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की. श्री दास ने बताया, कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान सबसे ऊंचा है, और नारी शक्ति की पूजा की जाती है. लेकिन जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, उससे समाज के गलत दिशा में जाना प्रतीत हो रहा है. ऐसे में भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर समाज में फैली उन विकृतियों को त्याग करते हुए नारी शक्ति का सम्मान और उनका आदर करने का प्रण लेना चाहिए. इस दौरान जमशेदपुर की कई महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को राखी बांध अपनी रक्षा का वचन लिया.


Exploring world