झारखंड सरकार द्वारा बच्चों को रेडियो के माध्यम से शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को शिक्षित करने के पहल की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा छात्र- छात्राओं तक पहुंचाने के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की महिलाओं ने एक सराहनीय पहल की है. देवघर के सत्संग नगर स्थित संत मैरी गर्ल्स स्कूल में गुरुवार को छात्राओं के बीच रेडियो का वितरण किया गया. इस दौरान देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव और इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की महिलाओं ने संयुक्त रूप से छात्राओं के बीच रेडियो का वितरण किया. मौके पर देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने कहा, कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन सभी बच्चों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं रहने के कारण उनकी शिक्षा बाधित हो रही है. ऐसे में अब बच्चे रेडियो के माध्यम से भी पढ़ाई कर रहे हैं. इस मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों ने कहा है, कि राज्य सरकार के शैक्षणिक कार्यक्रम को दूर-दराज तक पहुंचाने और बच्चों को पढ़ाई में मदद करने के लिए यह पहल की गई है. जिसमें बच्चे अब रेडियो में प्रसारित होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम के जरिए भी पढ़ाई कर सकते हैं.
Exploring world