चाईबासा/ Jayant Pramanik : कोल्हान के लोगो के लिए एक और राहत वाली खबर हैं. रेलवे ने ओडिशा के पुरी से बिहार, उत्तर प्रदेश होते नई दिल्ली (आनन्द विहार) के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओ में 9 -9 ट्रिप चलेगी. इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है.
इस ट्रेन का परिचालन परिचालन पुरी – आनन्द बिहार के बीच होगा जिसमें हरिचंदनपुर, केन्दुझरगढ़, नया गढ़, बांसपानी, डोगापोशी, चाईबासा, चांडिल, मुरी, बोकारो, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो), गया, सासाराम स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव होगा. 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से आनन्द विहार के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी.
यह ट्रेन संख्या 08481 प्रत्येक सोमवार की रात 11.45 मिनट में पुरी से प्रस्थान करेगी. पुरी के बाद ट्रेन साक्षीगोपाल स्टेशन में रात को 12.07 में पहुंचेगी. दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन खुर्दा रोड के लिए प्रस्थान कर जाएगी. खुर्दा रोड सुबह 12.40 पहुंच कर 5.15 में प्रस्थान, इस बीच कई स्टेशनों में रुकने के बाद बांसपानी दिन के 12.03 पहुंच कर 12.05 मे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा डोगापोशी दिन के 12.45 पहुंच कर 12.50 मे प्रस्थान ,चाईबासा दिन के 1.38 पहुंच कर 1.40 मे प्रस्थान ,चांडिल दोपहर 2.48 पहुंच कर 2.50 मे प्रस्थान करेगी.