आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. अब वे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के शागिर्द नहीं रहे. उन्होंने अपना नया साथी गणेश महाली को बना लिया है. शुक्रवार को पुरेन्द्र ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र विशेषकर आदित्यपुर- गम्हरिया में महागठबंधन की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया. जो दर्शाता है कि पुरेन्द्र का अब चंपाई सोरेन से मोह भंग हो गया है.
इस दौरान पुरेन्द्र के साथ एसएन यादव, उदित यादव, देव प्रकाश, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, सत्येंद्र प्रभात, अवधेश कुमार, संतोष यादव, मिथिलेश कुमार झा शामिल थे.
इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुके देकर एवं सॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा सरायकेला विधानसभा सीट से पूर्व की तरह इस बार भी महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु राजद एवं आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति की ओर से पूरी ताकत लगाने का आश्वासन दिया. पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि राजद और सामाजिक न्याय की विचारधारा में विश्वास करने वाले लोग हमेशा से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी को अपना वोट देते रहे हैं. मालूम हो कि पुरेन्द्र को चंपाई सोरेन का शुरू से ही विशेष स्नेह मिलता रहा था. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद पुरेन्द्र काफी समय से मौन रहे मगर अब उन्होंने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुरेन्द्र के यूटर्न का आगामी विधानसभा चुनाव में चंपाई के वोटबैंक पर क्या असर पड़ता है.