आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने आगामी निकाय चुनावों में मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का सीधे चुनाव कराने के साथ- साथ गैर दलीय आधार पर चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर वे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर अपनी मांग रखेंगे.
उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर और उपाध्यक्ष का चयन पार्षदों द्वारा किए जाने से पूर्व के अनुभव से यह पता चलता है कि पूरे राज्य में ज्यादातर निकायों में आम जनता के सोच के विपरीत डिप्टी मेयर और उपाध्यक्ष पद पर धन- बल वाले लोग आसीन हो गए. साथ ही जनता के मन में भी कई दुविधायें घर करने लगती हैं. श्री सिंह ने कहा कि जनता द्वारा चुना गया डिप्टी मेयर अथवा उपाध्यक्ष सीधे जनता का प्रतिनिधि होगा और आम जनता के लिए जवाबदेह होगा. विदित हो कि पूरे राज्य में निकाय चुनाव फिलहाल स्थगित है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी सरकार यहां निकाय चुनाव कराए पाने में विफल रही है. जिससे करीब एक साल से राज्य के सभी शहरी निकाय जनप्रतिनिधि विहीन है और यहां अधिकारी राज कायम है.