आदित्यपुर: राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को रांची स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव से मुलाकात कर फूलों का गुलदस्ता देकर एवं शाल ओड़ाकर कर पूरे प्रदेश में राजद के शानदार जीत की बधाई दी.
इस दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 6 सीटों पर चुनाव लड़ने और जीत का बेहतरीन स्ट्राइक रेट होने पर पूरे प्रदेश के राजद कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में राजद कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर महागठबंधन के कई प्रत्याशी जीत कर आए हैं. भविष्य में राजद झारखंड में एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और प्रदेश में कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए आवाज बनकर काम करेगी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से राजद कोटे से झारखंड मंत्रिमंडल में दो मंत्री बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव और देवघर विधायक सुरेश पासवान को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग की है.
इस मौके पर प्रतिनिधमंडल ने राजद के वरिष्ठ नेता भोला प्रसाद यादव से भी मुलाकात की एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. पुरेंद्र नारायण सिंह ने भोला प्रसाद यादव से कहा कि कोल्हान में राजद के वरिष्ठ नेताओं को ध्यान देना चाहिए, ऐसा करने से कोल्हन में भी राजद दो- तीन सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. प्रतिनिधि मंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे एसडी प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, एसएन यादव, देव प्रकाश, मनोज चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह मिथिलेश कुमार झा, सत्येंद्र प्रभात, संजय कुमार आदि शामिल थे.