आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी पुरेन्द्र नारायण सिंह ने गायत्री शिक्षा निकेतन हाई स्कूल आदित्यपुर एवं सिमरी बख्तियारपुर तथा 111 सेव लाइफ अस्पताल के संस्थापक समाजसेवी स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में लोहे की जाली सहित 50 पौधे लगाने की घोषणा की है.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इसकी शुरुआत 13 फरवरी को प्रातः 11:00 न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर लोहे की जाली सहित 10 अशोक का पौधा लगाकर किया जाएगा. जिसमें स्व. यादव के पुत्र सत्यप्रकाश सुधांशु, डॉक्टर ओपी आनंद सहित सभी परिजन एवं आदित्यपुर विकास समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि पौधारोपण के उपरांत न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लगभग 100 छात्र- छात्राओं को स्कूल की प्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती संध्या प्रधान की गौरवमई उपस्थिति में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में 19 फरवरी को एनआईटी कॉलेज के निकट आसंगी मैदान में 25 लोहे की जाली सहित फलदार पौधे एवं 26 फरवरी को आरआईटी थाना के निकट जागृति मैदान में लोहे की जाली सहित 15 पौधे लगाए जाएंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी वीरेंद्र यादव, एसडी प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, राजेश यादव, मिथिलेश झा, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आरके अनिल, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा को सौंपी गई है.