शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन देशभर के राजद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. जहां देश भर के राजद समर्थकों एवं लालू के चाहने वालों ने लालू यादव के जन्म दिवस के मौके पर अपने- अपने तरीके से खुशी का इजहार किया. इधर सरायकेला- खरसावां जिले में लालू विचार केंद्र की ओर से भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन मनाया गया. केंद्र के संयोजक सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एसएन यादव, एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता और राजेश रसिक ने संयुक्त रूप से केक काटकर लालू प्रसाद यादव के चित्र पर तिलक लगाकर उनके लंबी उम्र की कामना की. केक काटते ही कार्यकर्ताओं ने आप जिए हजारों साल ये हमारी है आरजू… हैप्पी बर्थडे टू यू लालू गीत गुनगुना कर लालू यादव जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए. कार्यक्रम में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक राजेश रसिक ने लालू के जीवनी के ऊपर गाए गीतों की प्रस्तुति दी. वही कार्यक्रम में मौजूद लालू विचार केंद्र के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को उनके जन्मदिन के अवसर पर जन- जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. लालू विचार केंद्र के सदस्यों ने आशा व्यक्त किया, कि शीघ्र ही आने वाले दिनों में बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के 74 वें जन्मदिन के मौके पर लालू यादव की नीतियों सिद्धांतों और कार्यक्रमों को जन- जन तक पहुंचाने वाले 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन सम्मान प्रेषित किया जाएगा.
Exploring world