गम्हरिया: लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान मे रविवार को गम्हरिया स्थित एक निजी होटल में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के 76 वे जन्मदिन पर 76 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया.
केक कटिंग के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने लालू प्रसाद के चित्र पर तिलक लगाया एवं आरती उतारकर ईश्वर से लंबी उम्र की दुआ मांगी और लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों में विश्वास करने वाले लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूत करने एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणों को पहुंचाने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक राजेश रसिक ने लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव के नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्षभर जन- जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित आयोजित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धनाथ सिंह यादव, देव प्रकाश, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती संध्या प्रधान, वीरेंद्र यादव, डॉ विजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, डीपी सिंह, श्यामसुंदर मालाकार, रामानंद भक्ता, कैलाश गुप्ता, रामा यादव, काशीनाथ सिंह, सुदर्शन सिंह, दंगल सिंह, विनोद कुशवाहा, राम इकबाल यादव, भूपेंद्र कुशवाहा, अबोध यादव, एसएन यादव, राजेश यादव, जय मंगल यादव, सागर प्रसाद यादव, अजय कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, ओम प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, दिलीप मंडल, संतोष यादव, श्रीमती पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह, सुचिता बारिक, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.