DESK: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात करीब 8:28 मिनट बजे निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. जानकारी के मुताबिक उनका मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में निधन हुआ. बादल का शव बुधवार सुबह मोहाली से बठिंडा बादल के गांव तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
वरिष्ठ अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं. प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रकाश सिंह बादल को सोमवार को आईसीयू में रखा गया था. सोमवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में अस्पताल ने कहा था, ‘प्रकाश सिंह बादल अब भी आईसीयू में चिकित्सकों की करीबी निगरानी में हैं.’
अमित शाह और राजनाथ ने जाना था हाल
अस्पताल ने कहा था कि अगर अगले कुछ दिनों तक शिअद के वरिष्ठ नेता के स्वास्थ्य में क्रमिक सुधार होना जारी रहता है, तो उन्हें एक निजी वार्ड में भेजा जा सकता है. पिछले हफ्ते, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
प्रकाश सिंह बादल ने आजादी के बाद साल 1947 में राजनीति में कदम रखा था और साल 1957 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद साल 1969 में उन्होंने दोबारा चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे. साल 1970 में प्रकाश सिंह बादल पहली बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन वो एक साल तक ही इस पद पर रहे. इसके बाद वो 1977–80, 1997–2002, 2007-2012 और 2012 से 2017 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा वो लोकसभा के सदस्य और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur