कोरोना वायरस के दूसरे लहर का असर झारखंड में अब कमजोर पड़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकारों के पहल पर कोरोनरोधी टीका लेने को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं और अब अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों की भीड़ भी जुट रही है. रविवार को झारखंड सरकार की ओर से वीकेंड लॉक डाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सके. इधर जमशेदपुर के रवींद्र भवन में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर टीका लेनेवालों का सैलाब उमड़ पड़ा. एक तो रविवार का दिन ऊपर से वीकेंड लॉक डाउन इसी बहाने लोगों ने टीके का स्लॉट बुक करा लिया और पहुंच गए टीका लेने. जहां आप साफ देख सकते हैं किस तरह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कोरोना प्रोटोकॉल में इसकी इजाजत नहीं है. बावजूद लोग एक जगह एकत्रित होकर अपनी बारी के इंतजार करते रहे. ऐसे केंद्रों पर अचानक भीड़ जुटने के लिए आखिर अनुमति कैसे मिली ये बड़ा सवाल है. वैसे भीड़ जुटते देख केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने एक- एक कर लाभुकों को अंदर प्रवेश कराया और शोषल डिस्टेंसिनग का पालन करने की अपील की.
Exploring world