आज सावन की तीसरी सोमवारी है. वैसे तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत राज्य भर के शिवालयों में केवल पारंपरिक पूजा- पाठ की ही अनुमति दी गई है, बावजूद इसके शिवभक्त कहां माननेवाले जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित शिवालय में सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से बाबा भोले का जलाभिषेक कर शिवभक्तों ने कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना की.
आपको बता दें कि हर साल यहां बड़े पैमाने पर हजारों की संख्या में शिवभक्त नदी से जल उठाकर पहुंचते थे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते थे, मगर बीते दो साल से कोरोना महामारी के कारण बड़े पैमाने पर जलाभिषेक नहीं हो रहा है. इस साल भी केवल मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा बाबा भोले का जलाभिषेक किया गया और वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना की गई. मंदिर कमेटी की ओर से चौथे और पांचवें सोमवारी को भी जलाभिषेक करने एवं शिव भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया.
Exploring world