वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के दूसरे लहर से धीरे-धीरे अब जनजीवन सामान्य हो रहा है. इधर झारखंड सरकार द्वारा कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन में भी धीरे-धीरे अब ढील दी जा रही है. इसी ढील के तहत राज्य सरकार द्वारा पार्क और मल्टीपरपज शॉपिंग कंपलेक्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. इधर झारखंड के सबसे खूबसूरत पार्कों में से एक जुबिली पार्क को जिला प्रशासन द्वारा खोलने का निर्देश नहीं दिया गया है. इसको लेकर शहरवासियों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस भी जिला प्रशासन के इस रवैया को लेकर आक्रोशित है. शहर वासियों ने जिले के उपायुक्त से जुबिली पार्क को पुनः खोले जाने की मांग उठाई है. कांग्रेस ने इसे साजिश करार देते हुए जिले के उपायुक्त से मांग की है, कि आखिर किन परिस्थितियों में जुबिली पार्क को खोलने का आदेश जारी नहीं किया गया है.
Exploring world