सरायकेला जिले के नए एसपी आनंद प्रकाश भले अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने का दावा कर रहे है, लेकिन आदित्यपुर थाना के दिंदली बस्ती, सालडीह बस्ती वार्ड नं 13 जैसे दर्जनों स्लम बस्तियों में अवैध देशी शराब की बिक्री जोरों पर है.
इसका उदाहरण मंगलवार को उस वक्त दिखा जब सालडीह बस्ती के लगभग 50 की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर शराब कारोवारियों के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं बस्तीवासियों ने बताया कि बस्ती में शराब और नशे के कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं. यहां तक कि उनपर पुलिस का भी खौफ नहीं है. पेट्रोलिंग गाड़ी बस्ती आती जरूर है मगर कभी उनके खिलाफ किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. बस्तीवासियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापांक सौंपते हुए अविलंब क्षेत्र के शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की मांग की है. लोगो ने बताया कि सालडीह बस्ती वार्ड 13 में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. हरदिन स्थानीय ग्रामीण आपनी गाढ़ी कमाई शराब के भट्ठी में झोंक रहे है. रात को सभी शराब के नशे में दूसरे के घरों में घुसकर गाली- गलौज करते हैं. वहीं दूसरी ओर दिंदली बस्ती में भी अवैध नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है. विदित रहे कि नए पुलिस कप्तान ने जिले की कमान संभालते ही आधा दर्जन पुराने हिस्ट्रीशीटरों को ब्राउन शुगर वगैरह बेचने के मामले में सलाखों के पीछे भेजा है, लेकिन हकीकत यही है कि वे वही हिस्ट्रीशीटर तस्कर हैं, जो साल में तीन- चार दफा ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री के आरोप में दबोचे जाते रहे हैं. किंगपिन तक कानून के हाथ यदा- कदा ही पहुंचते हैं. बहरहाल जिले के नए एसपी को जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि उनके और स्थानीय पुलिस के दावों में कितनी सच्चाई है.
Exploring world