बहरागोड़ा: राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा को बहरागोड़ा महाविधालय में शनिवार को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बाल कृष्ण बेहेरा ने किया. इस दौरान अतिथि के रूप में कोल्हन विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ पीके पाणी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश कुमार षाड़ंगी, सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा समेत महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे.
संचालन प्रोफेसर धनंजय सिंह ने किया. इस दौरान सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा को अतिथियों के हाथो से कॉलेज परिवार की ओर से मानपत्र, मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कहा आज के दिन बहरागोड़ा महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक दिन है. महाविधालय के विद्यार्थी सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा बहरागोड़ा प्रखंड के बंकदह गांव के एक युवक ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था, इस कारण उनको 21 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने पूरे झारखंड समेत कोल्हन का नाम रोशन किया है, उनकी साहसी पराक्रम को देखते हुए भगवान से प्रार्थना है, कि उन्हें इसी प्रकार देश की रक्षा के लिए बल दे, जल्द सीआरपीएफ जवान का प्रमोशन हो जाए.
कोल्हन विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ पीके पाणी ने कहा गांव के एक युवक सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा देश की रक्षा को लेकर जान को परवाह ना करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था, सिर्फ बहरागोड़ा महाविद्यालय नहीं पूरे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हुआ है. उनकी वीरता ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा इसी तरह से कठिन काम को पूरा कर सके यह आशा करता हूं.
वहीं सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इतना आसान नहीं है, कि सुदूरवर्ती गांव का एक युवक सैनिक बनकर देश की सेवा करना. आप लोग अनुशासन में रहे, संघर्ष करें, प्रयास करें जरूर मुकाम तक पहुंच पाएंगे. इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकों में से एसपी सिंह, समीर कुमार कच्छप ,जितेंद्र कुमार, श्याम मुर्मू, दिवाकर शर्मा, राजीव प्रियदर्शिनी समेत कॉलेज के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.