सरायकेला: झारखंड सरकार की ओर से राज्य के 5 जिलों के लिए सरकारी वकील एवं अपर सरकारी वकील नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इनमें से रांची के लिए हृदयनाथ विश्वकर्मा, सरायकेला के लिए देवाशीष ज्योतिषी गोड्डा के लिए अब्दुल कलाम आजाद, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के लिए इंद्रनील चटर्जी और धनबाद के लिए अमरेंद्र कुमार सहाय की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं अपर सरकारी वकील के रूप में पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में विशाल शर्मा और शाह मोहम्मद की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनका कार्यकाल नियुक्ति तिथि से तीन वर्षों के लिए होगा. इधर सरायकेला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषी की प्रतिनियुक्ति पर हर्ष जताते हुए झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है. एसोसिएशन ने देवाशीष ज्योतिषी को भी उनके चयन पर बधाई दी है. मौके पर अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा, निर्मल आचार्य, नायकी हेम्ब्रम, दुर्गा चरण जोन्को सहित जिला के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई.


