कोल्हन के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के खिलाफ भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है. आपको बता दें, बीते 18 जुलाई को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान भालूबासा हरिजन बस्ती की एक गर्भवती महिला गुड्डी मुखी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला और उसके नवजात बच्चे की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने महिला की मौत के पीछे अस्पताल प्रबंधन और वहां के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी द्वारा दोषी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने और पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई जा रही है. इधर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय पहुंच जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा ने एमजीएम अस्पताल के लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि पूरे 9 महीने तक अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा था फिर अचानक प्रसव के दौरान ऐसी क्या स्थिति उत्पन्न हो गई कि जच्चा और बच्चा दोनों को बचाया न जा सका. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है. इस दौरान काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं मृतक के परिजन व ग्रामीण मौजूद रहे.
Exploring world