जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के शंकरपुर के ग्रामीणों ने बस्ती में लग रहे मोबाईल टॉवर का विरोध जताया है. इसको लेकर बस्तीवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां बस्तीवासियों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा. सौंपे गए मांगपत्र के के माध्यम से बस्तीवासियों ने बताया कि बस्ती में पूर्व से ही दो- दो मोबाईल टॉवर लगे हैं, नेटवर्क की कोई समस्या नहीं है बावजूद इसके 100 मीटर की दूरी पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जिससे रेडिएशन का खतरा क्षेत्र के लोगों में बढ़ गया है. बस्ती वासियों ने मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध जताते हुए अविलंब इसके निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की मांग की है.


विज्ञापन

Exploring world
विज्ञापन