मुहर्रम को लेकर जमशेदपुर जिला पुलिस और प्रशासन सजग है. वैसे कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए इस साल भी मुहर्रम पर जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के 20 लाइसेंसी अखाड़ा कमेटियों संग बैठक कर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए ताजिया और जुलूस नहीं निकालने की अपील की. साथ ही जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. मौके पर मौजूद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने अखाड़ा समितियों को सरकारी नियमों का पालन करते हुए परंपरा का निर्वहन करने और जुलूस वगैरह निकालने पर प्रतिबंध होने की बात कही. वैसे उन्होंने बताया, कि शहर की सभी अखाड़ा समितियों न ने जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है, वे सरकारी आदेशों का पूरी तरह से पालन करेंगे. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने भी शहर की अखाड़ा समितियों को किसी भी परिस्थिति में मजमा लगाने या जुलूस निकालने से बचने और सादगीपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की बात कही. वहीं कर्बला में भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो इसका विशेष ख्याल अखाड़ा समितियों से रखने की नसीहत दी.
Exploring world