जमशेदपुर: प्रख्यात लोक गायिका मैथिली ठाकुर दिसंबर महीने की 21 तारीख को जमशेदपुर में परफॉर्म करेंगी उनके साथ उनके दोनों भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी जुगलबंदी करेंगे. मैथिली का कार्यक्रम बिष्टुपुर के जी टाउन मैदान में होगा.
आयोजक सोनारी निवासी प्रत्युष सिंह एंड कंपनी होंगे. इस संबंध में प्रत्युष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में स्पॉन्सरशिप के लिए 20 हजार का प्लेटिनम स्पेंसर ₹10000 का गोल्ड स्पॉन्सर और ₹5000 का सिल्वर एसोसिएट स्पॉन्सर के जरिए शामिल हो सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर 8877203685 और 7004996482 पर संपर्क किया जा सकता है.
मैथिली ठाकुर का परिचय
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नामक छोटे से शहर में 25 जुलाई 2000 को जन्मी मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर खुद संगीतकार है. और मां भारती ठाकुर एक गृहणी है. मैथिली के दोनों भाई ऋषभ और अयाची मैथिली के संगीत यात्रा में साथ होते हैं, जो तबला और गायन में उसका साथ देते हैं. तीनों ने पिता से संगीत सीखा है. 2011 से मैथिली ठाकुर की संगीत यात्रा की शुरुआत हुई. ज़ी टीवी के शो लिटिल चैंप्स से उसका नाम सामने आया और फिर इंडियन आइडियल जूनियर, सोनी टीवी में भी मैथिली ने धूम मचाया. राइजिंग स्टार के शो में मैथिली रनर अप बनकर नई सनसनी बन गई. 2017 में मैथिली की प्रसिद्धि तब बढ़ी जब उन्होंने राइजिंग स्टार के सीजन एक में भाग लिया. उन्होंने फाइनल में ओम नमः शिवाय गया जिसके बाद उनको सीधे फाइनल में जगह मिल गई. वह 2 वोटों से हार गई और दूसरे स्थान पर रही. इसके बाद मैथिली स्टेज पर परफॉर्म करने लगी. साथ ही यूट्यूब और फेसबुक पर लोकगीतों का कलेक्शन अपलोड करना शुरू किया. मैथिली के वीडियो खूब धमाल मचा रहे हैं. मैथिली भोजपुरी, मैथिली, अंगिका के अलावे हिंदी और पंजाबी में भी परफॉर्म करती है. मैथिली के देश- विदेश में करोड़ो फॉलोअर हैं. मैथिली के जमशेदपुर में भी लाखों प्रशंसक हैं.