जमशेदपुर के निजी स्कूलों द्वारा फीस बढोत्तरी के खिलाफ जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा लगातार विरोध जारी है. शुक्रवार को सोनारी खूंटाडीह स्थित आरएमएस स्कूल द्वारा बगैर अभिभावकों को विश्वास में लिए 30 फीसदी फीस में बढोत्तरी के खिलाफ जमशेदपुर अभिभावक संघ और फीस कमेटी में शामिल अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक मांग पत्र सौंपा. जिसके माध्यम से उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. जानकारी देते हुए जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि विद्यालय की प्रिंसिपल ना तो सरकारी आदेश मानने को तैयार है, ना ही विभागीय अधिकारियों का. उन्होंने बताया, कि बढ़े फीस जमा नहीं करने पर बच्चों का नाम काट देने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से स्कूल की मनमानी पर नकेल कसने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर विद्यालय प्रबंधन मनमानी पर अड़ा रहा तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. किसी भी कीमत पर फीस बढ़ोतरी स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Exploring world