टाटा स्टील इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस , जेडीसी के डायवर्सिटी & इंक्लूजन सब कमेटी द्वारा प्राइड मंथ सेलिब्रेट किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटिनेस अनुराग सक्सैना तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीसी के वाइस चेयरमैन सह टी & डी के चीफ रवि कुमार ने किया.
कार्यक्रम का संचालन सब कमेटी सदस्या नेहा साव ने किया. अतिथियों का स्वागत तथा सब कमेटी द्वारा किए गए कार्य तथा विशेषकर इस प्राइड मंथ के दौरान किए हुए कार्यों का विस्तृत रूप से जानकारी सब कमेटी के सहसंयोजक तथा कमेटी मेंबर श्यामसुंदर गोप ने दिया. सब कमेटी के सदस्य अमर्त्य सामंता (एलजीबीटीक्यू प्लस सहकर्मी) ने अपनी आत्मकथा बताया तथा उसे टाटा स्टील एवं अपने सेक्शन फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, क्रेन ग्रुप #2 में मिले सहयोग, माहौल तथा एक्सेप्टेंस का जिक्र किया एवं लोगों से यही आग्रह किया कि आने वाले समय में पूरे कंपनी में और भी इस तरह के लोग हमारे साथ काम करेंगे एवं हमारे दिनचर्या में शामिल होंगे. उन्हें भी मेरे जैसा साथ, सहयोग मिले यही अपेक्षा रखते हैं. जेडीसी के वाइस चेयरमैन रवि कुमार ने कमेटी का हौसला बढ़ाया, साथ ही शॉप फ्लोर में कमेटी द्वारा किए गए जागरूक कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने उत्साह वर्धन करते हुए कमेटी के सदस्यों को आगे भी भी इस तरह के कार्यक्रम तथा अधिकतम कर्मचारियों की भागीदारी कैसे हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा.
मुख्य अतिथि अनुराग सक्सेना ने अपने संबोधन में पहले पूरे समूह को प्राइड मंथ के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति हजारों साल पहले की है. हमने हमेशा से ही सभी को समान रूप से अपनाया है. उन्होंने महाभारत काल में शिखंडी का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती है और इस विशेष काम (एलजीबीटीक्यू प्लस लोगों का समायोजन) के लिए भी टाटा स्टील अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है. उन्होंने इस अवसर पर अमर्त्य सामंता को उपहार भी दिए.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन सब कमेटी की सदस्या सुलेखा सिंह ने दिया.
इस कार्यक्रम में फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल के हेड अर्नव चक्रवर्ती, उदित आचार्य, अभ्रनिल घेाष, टी & डी के हेड हरेंद्र वर्मा, विकास कुमार , विभागीय कमेटी मेंबर रमेश कुमार सिंह, विशाल सोनी, बृजेश पांडे, सीनियर मैनेजर व्यू एचआर राजेश मर्दाना, सीनियर सप्लाई एक्जीक्यूटिव मौसमी बेहरा, सब कमेटी के सदस्य इला सरकार, सुशीला देवी, संकु विनीता, शुभांगी सिंह, प्रीति सिंह, ऋषभ सिंह तथा ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे.