रांची: सरायकेला- खरसावां जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने शनिवार को विधायक सविता महतो के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और प्रेस भवन सरायकेला के सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा. साथ ही पत्रकारों के लिए आवास, सुरक्षा एवं बीमा से संबंधित मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहल करने का भरोसा दिलाया.

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सरायकेला प्रेस क्लब भवन के सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए आदेश जारी किया जाएगा. इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के संरक्षक संतोष कुमार, झामुमो जिला संयोजक सदस्य काबलू महतो, झामुमो नेत्री स्नेहा महतो भी मौजूद रहीं.

विज्ञापन