सरायकेला- खरसावां जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का कल (24/ 05/ 2025- शनिवार) को होने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को सूचना भवन सरायकेला- खरसावां में होने चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक संतोष कुमार एवं के दुर्गा राव ने तैयारियों का जायजा लिया एवं प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे तैयारी पर संतुष्टि जताई.


मुख्य पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इसको लेकर सभी सदस्यों को अवगत कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान की प्रक्रिया 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी. 9:00 बजे तक सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान उनके पास क्लब द्वारा जारी पहचान पत्र होना अनिवार्य है. उन्होंने क्लब से जुड़े सदस्यों से अनुशासित होकर चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा लेने एवं किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचे इस पर विशेष ध्यान रखने की अपील की है. मालूम हो कि सत्र 2025- 27 के लिए चुनाव होना है. इसको लेकर सभी सदस्यों में खासा उत्साह है.
