खरसावां: आगामी 1 जनवरी 2023 को होने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर पथ निरीक्षण भवन में रविवार को वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में पारंपरिक तरीके से खरसावां के वीर शहिदों को श्रद्धांजलि देने के लिए तैयारी शुरू करने का का निर्णय लिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के 22 वर्षों के बाद भी झारखंड में विकास की परिकल्पना अधूरा है. आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग संपूर्ण विकास का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मायूस होकर अपना जीविका चलाने के लिए रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है.
वृहद झारखण्ड जनाधिकार वीर शहिदों के सपनों को साकार करने के दिशा में निरंतर काम कर रही है. उन्होने सरायकेला- खरसावां जिला के नामकरण में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि खरसावां को जिला का नाम दे कर खरसावां वासियों को झुनझुना थमाया गया है. जिला के दृष्टिकोण से खरसावां में कोई भी वैसे विकास कार्य नहीं किया गया है. आज भी खरसावां के लोगों को जिला स्तरीय काम के लिए सरायकेला जाना पड़ता है. इसलिए जिला का नाम में संशोधन करके खरसावां को अनुमंडल बनाने की मांग की है.
वहीं केंद्रीय महासचिव ज्योतिष महाली ने कहा कि वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच द्वारा खरसावां शहीद दिवस पारंपरिक विधि विधान के तहत मनाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर अगली बैठक खूंटपानी प्रखंड के पुरुनिया फुटबॉल मैदान में आगामी दिनांक 9 दिसंबर 2022 को समय 12 बजे रखी गई है. इस बैठक में कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान लखन हेम्ब्रम और राजेंद्र आनंग को माल्यार्पण वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच की सदस्यता दिलाई गई.
बैठक में मुख्य रूप से मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, केन्द्रीय उपाध्यक्ष लॉरेंस जोजो, केंद्रीय महासचिव ज्योतिष महाली, वरिष्ठ कार्यकर्ता बिरसा बंकिरा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुड़ा, युवा मंच के खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष संजय मेलगांडी, जादू मुंडा, नारायण मुंडा, टिंकू हेम्ब्रम, लखन हेम्ब्रम, राजेश तिउ आदि उपस्थित थे.