सरायाकेला: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर मंगलवार को रक्षाबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि रेशम के कच्चे धागों से बंधा प्रेम का मजबूत रिश्ता है राखी. सरायकेला नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके पूनम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई गई. इस दौरान वहां मौजूद भाई बहनों ने एक दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लिया. राखी पर बीके पूनम ने कहा कि राखी प्यार और त्याग का पर्व है. महाभारत में द्रोपदी के इतिहास श्रीकृष्ण लीला का वर्णन किया. इस दौरान अमलेश सिन्हा, सुमित चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन पूनम ने किया. वहां मौजूद अतिथियों ने रक्षाबंधन के पर्व पर विचार रखे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विक्की , अमित, कृष्णा , अशोक , अमित, उमाकांत, रघुनंदन ,बुद्धेश्वर, सुभाष और काफी सारे भाई बहन उपस्थित रहे.
Exploring world