पोटका: जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर पंचायत अंतर्गत भलाईडीह में सरकारी शराब दुकान का स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों ने जोरदार विरोध किया. लोगो ने कहा रविवार तक अगर दुकान नही बंद हुआ तो दुकान में ताला लगा देंगे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के बीचो- बीच घनी आबादी क्षेत्र है जहां दो विद्यालय एवं दो मंदिर 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसी जगह में सरकारी शराब बिक्री केंद्र का खुलना दुर्भाग्यपूर्ण है, और स्कूल के बच्चे इस रास्ते से होकर गुजरते हैं तो कहीं ना कहीं इन बच्चों के दिमाग में शराब के प्रति बहुत सारी बातें सामने आती होंगी, इसलिए स्थानीय लोगों ने इस शराब दुकान का जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं स्थानीय कासिम अंसारी ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत मंदिर एवं स्कूल के सामने शराब दुकान खोला गया है, ताकि माहौल खराब हो सके और बच्चे पढ़ना छोड़ कर शराब का सेवन करें. 50 मीटर की दूरी में दो- दो विद्यालय तथा 70 मीटर की दूरी में दो- दो मंदिर स्थित है. ऐसी स्थिति में उत्पाद विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द यहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित करें. ग्रामीणों का कहना है कि यदि शराब दुकान अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो लगातार इसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में अनवर अली, पंकज कुमार महतो, अनूप कुमार भट मिश्रा शिक्षक, समीर अंसारी, कलीम अंसारी, एहसान अंसारी क़ासिम अंसारी, मुख्तार अंसारी, अख्तर अंसारी, शुरू सरदार, कृष्णा चंद्र दास, निनी पंडा, मोहन मास्टर, शंकर साहू, अनिल साहू, सुनील साहू, राजू सरदार आदि उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन