पोटका: सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन जहां क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में रेलवे के डिब्बेनूमा ढांचा के लिए प्रसिद्ध है, वहीं स्वच्छ विद्यालय पर ओवर ऑल कैटेगरी के 8 विद्यालयों में अपना नाम दर्ज कराते हुए जिले के उपायुक्त के हाथों जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के उपस्थिति में सम्मिलित किया गया.
उक्त सम्मान समारोह में जहां जिले के चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उक्त सम्मान को ग्रहण किए वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के बाल- सांसद स्वच्छता मंत्री सीमा मार्डी के हाथों विद्यालय प्रबंधन समिति के मंगला मांझी, उज्जवल कुमार मंडल व प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी के उपस्थित में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा सम्मानित करते हुए कुछ अलग ही तरह की खुशी जाहिर की. मंच पर स्वच्छता मंत्री सीमा मार्डी को उपायुक्त द्वारा कुछ सवाल भी पूछा गया, जिसका जवाब उन्होंने बखूबी से दिया एवं सीमा मार्डी द्वारा उपायुक्त एवं अतिथियों को अपने विद्यालय आने का आमंत्रण भी दिया. उपायुक्त ने विश्वास दिलाया कि वे स्वच्छता मंत्री के कार्यकाल में ही जरूर विद्यालय आएगी. उक्त सम्मान समारोह में सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.