पोटका: प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी, हल्दीपोखर पश्चिम, गंगाडीह और रसूनचोपा पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया क्रमशः देवी कुमारी भूमिज, फरजाना सुल्तान, कार्तिक टुडू को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मुखिया पद का शपथ शुक्रवार को पंचायत भवनों में दिलाया गया. मुखिया के शपथ ग्रहण के उपरांत इन पंचायतों में उपमुखिया का चुनाव भी कराया गया.
चुनाव मेंं हल्दीपोखर पूर्वी से ओमप्रकाश गुप्ता, हल्दीपोखर पश्चिम से शाहिद परवेज, गंगाडीह से कुशनू मुर्मू और रसूनचोपा पंचायत से पाखी रानी मंडल उपमुखिया चुनी गई. निर्वाची पदाधिकारी के रुप में कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा हल्दीपोखर पूर्वी व पश्चिम पंचायत तथा सीओ इम्तियाज अहमद द्वारा गंगाडीह व रसूनचोपा पंचायत में नवनिर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण पत्र दिया गया तथा शपथ दिलाया गया. हल्दीपोखर पूर्वी और पश्चिम में उपमुखिया निर्विरोध चुने गए, जबकि गंगाडीह पंचायत में उपमुखिया के दो प्रत्याशी क्रमशः कुशनू व सुभाष चंद्र सरदार को 3- 3 वोट मिले. यहां बराबरी की स्थिति में मुखिया कार्तिक का समर्थन कुशनू को मिलने से कुशनू को उपमुखिया घोषित किया गया. मौके पर बीपीआरओ अख्तर हुसैन, प्रखंड कोडिनेटर सोनी कुमारी, अंचल निरीक्षक नवीन पूर्ति एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.