पोटका: जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. कारण है कि चोरी की किसी भी घटना में अब तक पोटका थाना द्वारा खुलासा नहीं किए जाने से चोरों के हौसले बुलंद है और हर दिन नए घर की तलाश में चोर लगे रहते हैं. इस बार तो आता रामगढ़ आश्रम के मंदिरों को ही निशाना बनाया.
विज्ञापन
बता दें कि पोटका थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ आश्रम में एक ही रात में अज्ञात चोरों द्वारा राम मंदिर, गणेश मंदिर एवं शिव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का घंटा समेत पीतल की हांडा की चोरी कर ली. घटना के संबंध में मंदिर के दिलीप पंडा ने बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा राम मंदिर, गणेश मंदिर एवं शिव मंदिर के घंटा एवं हांडा की चोरी कर ली.
विज्ञापन