पोटका: पोटका प्रखंड के 34 पंचायतों के दर्जनों गांव में शौचालय का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. वही बहुत सारे ऐसे गांव हैं जहां कई लाभुकों का शौचालय निर्माण का कार्य नहीं हुआ है. इन सभी लाभुकों को शौचालय का निर्माण किया जाना है. इसके तहत मुखिया एवं जल सहिया के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही वैसे लाभुकों को भी सूचीबद्ध कराया जा रहा है जिनका शौचालय आधा अधूरा पड़ा है.
विज्ञापन
उनका भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत छूटे हुए लाभुकों को सूचीबद्ध कर शौचालय निर्माण को लेकर दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं. वही हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि जिन परिवारों के पास शौचालय नहीं है वे जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि इन परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय का निर्माण किया जा सके.
विज्ञापन