पोटका: पान- तांती बुनकर विकास समिति के नये सत्र की पहली कार्यकारिणी बैठक मुख्य कार्यालय हल्दीपोखर में बुद्धेश्वर पान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. समिति के संस्थापक सह महासचिव राज वल्लभ तांती ने पिछले सत्र 2021/ 22 का लेखा- जोखा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया.
इसी लेखा- जोखा के अनुसार ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया गया है. बैठक में शामिल सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि समिति के कोष संवर्धन हेतु किन्हीं सीए से सम्पर्क कर प्रोजेक्ट निर्माण करवाया जाये, ताकि फंड आपूर्ति हेतु आवेदन पत्र भेजा जा सके. इस काम को पूरा करने के लिए महासचिव राज वल्लभ तांती को प्राधिकृत किया गया. आगे निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री के द्वारा, हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आदेश के मद्देनजर इस वर्ष समिति कार्यालय प्रांगण में धूम- धाम से हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण का काम पूरा किया जाए। तत्पश्चात सभा समाप्ति की घोषणा की गई. बैठक में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार, बसंत तांती, पृथ्वी राज बेंकुड़ा, रामेश्वर पान, सुधीर कुमार पात्र, गणेश पात्र, मनोज पात्र, तपन कुमार पात्र, लखी चरण पात्र, प्रभात कुमार पात्र, राकेश पात्र, चन्द्र शेखर पात्र, शम्भु नाथ पात्र, लखीन्द्र पात्र आदि शामिल हुए.
विज्ञापन
विज्ञापन