पोटका: मुखिया देवी कुमारी भूमिज को पंचायत के कई टोलों- मोहल्लों से चापाकल खराब की लगातार सूचना मिल रही थी. इसके मद्देनजर हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने पीएचडी विभाग से संपर्क कर युद्ध स्तर पर देर शाम तक बारिश के बीच डटी रही एवं सबसे ज्यादा जरूरत वाले पांच चापाकलों का मरम्मत कराया गया.
विज्ञापन
जिसमें कुम्हार पाड़ा, उड़ीसा रोड, बागती पाड़ा, नवदीप नगर गोप पाड़ा आदि शामिल है वहीं मुखिया ने चापाकल के पास कचरे को अपने निजी खर्चे से साफ सफाई करवाई ताकि लोगों क स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके. मुखिया देवी कुमारी ने कहा कि पंचायत के लोंगों को स्वच्छ पेयजल मिले यह मेरी प्रथम प्राथमिकता है. पंचायत में और भी जितने चापाकल खराब पड़े हैं उन सब का मरम्मत करवाया जाएगा.
विज्ञापन