पोटका: सांसद संपर्क कार्यालय हाता में रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें पोटका विधानसभा के पोटका, डुमरिया, बागबेड़ा आदि क्षेत्रों के लोग अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर संसद विद्युत वरण महतो से मिले एवं उनके निराकरण का आग्रह किया.

इस दौरान शौचालय घोटाले की आरोपी कोवाली पंचायत की मुखिया सुचित्रा सरदार के जेल में बंद होने के कारण उप मुखिया को अधिकार देने संबंधी मांग लोगों ने की, ताकि विकास कार्य प्रभावित न हो. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया के जेल में होने के कारण क्षेत्र का विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है. साथ ही विभिन्न गावों के लोगों ने सड़क, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सरदार, आशुतोष दास, मनोज सरदार, विवेक श्रीवास्तव, प्रकाश सरदार, कोकिल भगत, होपना महाली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे .
