पोटका: स्वच्छ भारत अभियान के तहत हल्दीपोखर बाजार स्वच्छता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हल्दीपोखर पंचायत भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने किया.
मुखिया देवी कुमारी ने बताया कि मेरा चुनावी वादा था कि हल्दीपोखर बाजार को स्वच्छ बनाना है. इसी के तहत हल्दीपोखर बाजार के दुकानदारों की बैठक आयोजित कर एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के माध्यम से हल्दीपोखर बाजार को स्वच्छ बनाया जाएगा.
जिसमें जगह- जगह डस्टबिन रखा जाएगा एवं पूरे बाजार को स्वच्छ बनाया जाएगा. इस अभियान में दुकानदारों ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया. वही हल्दीपोखर बाजार स्वच्छता समिति के अध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष शाहिद इकबाल, सचिव दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुजय नंदी, सह कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद गुप्ता, संयोजक रमेश मोदी, सह संयोजक सुरजीत दे. सलाहकार कमेटी में जयदेव मुखर्जी, जयदेव पालीत, समीर अंसारी, संदीप अग्रवाल, असगर अली, मनोज सरदार, रमेश सोनकर, सुनील राम, राजेश गुप्ता को बनाया गया वहीं कार्यकारिणी समिति में अभिजीत राय, राज बिहारी राणा, उत्पल बोस, जितेंद्र गुप्ता, महेश साहू सूबेन बागती, विकास गुप्ता, संदीप पालीत, राजा नंदी, राजू गुप्ता, राजा गुप्ता, अनवर अंसारी, पिंटू पालीत को बनाया गया. सभी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में हम लोग भी बाजार को पूरी तरह से स्वच्छ रखेंगे. संरक्षक के रूप में मुखिया देवी कुमारी भूमि समिति का मार्गदर्शन करती रहेगी.
विज्ञापन
विज्ञापन