जमशेदपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य के सभी पंचायतों में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत जरूरतमंद लाभुकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने शिरकत की. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हर पंचायत में हमारी सरकार ने 5- 5 नलकूप लगाने का काम किया है. सोना सोबरन धोती- साड़ी योजना के अंतर्गत गरीब लोगों के बीच धोती- साड़ी देने का काम किया. इस दौरान गरीब लाभुकों के बीच विधायक ने कंबल वितरण किया. साथ ही वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र भी दिया. इस दौरान प्रखंड की तरफ से हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन के सामने कई विभागों के स्टाल भी लगाए गए. जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया. कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बबलू चौधरी, सुनील महतो, पंचायत अध्यक्ष देवी पालित, सुधीर सोरेन ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे.

