कांड्रा: डाकघर में गुरुवार को RPLI ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी. वहीं कांड्रा डाकघर में इस बीमा के संदर्भ में जानने के लिए ग्रामीण काफी संख्या में शामिल हुए.
जीवन बीमा के संबंध में ग्रुपलीडर मोहन यादव, अभिकर्ता निर्मल कुमार यादव, अभिकर्ता दुर्योधन दास ने जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों को डाक जीवन बीमा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा, कि यह बीमा बहुत ही लाभदायक योजना है. इसमें न्यूनतम प्रीमियम में अधिकतम बोनस दी जाती है . उन्होंने बताया कि कुल बीमा की रकम दस हज़ार से दस लाख तक बीमा किया जाता है.
साथ ही उम्र सीमा 19 से 55 वर्ष तक आयु वाले यह बीमा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि 19 वर्ष की आयु वाले की प्रीमियम सिर्फ 178 रुपए प्रति माह लगेगी और परिपक्व होने पर भुगतान 2 लाख 96 हजार 800 रुपए मिलेगा और धारा 80 के अंतर्गत आयकर में छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें ऋण एवं सरेंडर की सुविधा भी दी जाती है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा से प्राप्त राशि पूर्णत: आयकर मुक्त है.