आदित्यपुर:; पूरे झारखंड में इन दिनों लोग घोर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. विभाग के पास रटा- रटाया जवाब ऊपर से बिजली कब मिल रही है हम कुछ नहीं कर सकते. अहम सवाल यह है कि आखिर करेगा कौन !
महंगी बिजली और घंटों लोड शैडिंग से उपभोक्ता बेहाल है. भीषण गर्मी के बीच आदित्यपुर विद्युत सब स्टेशन के कुलुपटांगा फीडर को विभागीय उदासीनता का दंश अक्सर झेलना पड़ता है. घंटों यहां के उपभोक्ता त्राहिमाम करते हैं. विभागीय अधिकारियों के पास रटा- रटाया जवाब के सिवा दूसरा कोई जवाब नहीं मिलता. हल्की आंधी- बारिश हो या मेंटेनेंस का मामला, सबसे ज्यादा प्रभावित इसी फीडर के उपभोक्ता होते हैं. वैसे जनप्रतिनिधियों की अगर हम बात करें तो एक से बढ़कर एक जनप्रतिनिधि इस फीडर में रहते हैं. मगर बिजली के मामले में यदा-कदा ही वे विरोध करते सुने जा सकते हैं. एक तो भीषण गर्मी ऊपर से घंटो लोड सेंडिंग से लोगों का जनजीवन बेहाल है. रविवार रात 11:45 बजे से लेकर 1:00 बजे तक कुलूप टांगा फीडर में बिजली गायब रही. इस संबंध में जब विभागीय पदाधिकारी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने लोड सेडिंग का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया. माना जा रहा था कि जुस्को पावर के आने से लोड कम होगा जिससे झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से बिजली लेने वालों को निर्बाध बिजली मिलेगी, मगर ठीक इसके विपरीत लोड सेडिंग की समस्या बढ़ गई है. झारखंड सरकार की बिजली जुस्को की तुलना में अधिक महंगी है. बावजूद इसके लोगों को बिजली की समस्या से हर दिन 2- 4 करना पड़ रहा है. इसके बाद बारिश का मौसम शुरू होगा जर्जर पोल और तार परेशानी का सबब बनेंगे. मतलब आप महंगी बिजली चलाइए हम मनमाने तरीके से बिजली देंगे
Exploring world