ईचागढ़ (vidyout mahto) : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ , तिरूलडीह व नीमडीह थाना परिसर में मंगलवार को ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता और तिरूलडीह में थाना प्रभारी रितेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक की गई. बैठक में होली पर्व और सब-ए-बारात को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने व भाईचारे के साथ होली मनाने व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.
हुड़दंगियों होगी कार्रवाई
शांति समिति कि बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व सब-ए ‘बारात मनाने का अपील की गई. उन्होंने शांति समिति के सफस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों को होली व सब-ए-बारात पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने, नशे के हालत में उत्पात मचाने व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की जानकारी थाने को देने की अपील की.
जबरन किसी को रंग नहीं लगाएं
थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि चौक
-चौराहों व सड़कों पर किसी को भी मर्जी के खिलाफ रंग नहीं लगने देने, किसी के साथ जबरदस्ती रंग नहीं लगाने व इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का भी अपील की.
वॉट्सएप पर गलत मैसेज नहीं भेजें
थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि शांति समिति कि बैठक में समिति सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों को होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का अपील की. उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंगियों, वाटसएप पर गलत मैसेज भेजने व शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कि जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की कड़ाई से पालन करने व कराने का भी अपील की गई.
अबीर गुलाल लगाकर किया गया स्वागत
आपस में अबीर गुलाल लगाकर होली का स्वागत किया गया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, उप प्रमुख एकरम अंसारी, ईचागढ़ प्रमुख गुरू पद मार्डी, जिला परिषद सदस्य जोतीलाल मांझी, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, इंद्रजीत महतो आदि उपस्थित थे.