जमशेदपुर: पुलिस ने बीते 18 फरवरी की शाम साकची थाना क्षेत्र के बसंत टॉकीज के पास 200 ग्राम की सोना ठगी करने के मामले में जिला पुलिस ने गुरुवार को ठगी करने वाले दोनों बदमाशों की तस्वीर जारी की है और 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया है.
एसएसपी की ओर से जारी किये गये तस्वीर में एसएसपी और सिटी एसपी का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर आम लोग फोन करके इन बदमाशों की जानकारी भी दे सकते हैं. बता दें कि 18 फरवरी की शाम हॉल मार्क लगवाने के बाद उनके दो कर्मचारी शुभम और बापी डालडा लाइन से 200 ग्राम सोना लेकर साकची के दीप ज्वेलर्स की तरफ पैदल जा रहे थे.
इस बीच अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बसंत टॉकीज के पास उन्हें रोक लिया था. इसके बाद कहा कि वे पुलिसवाले हैं. इसमें से एक ने अपना आई कार्ड दिखाया और दूसरा व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए था. बैग के बारे में पूछा कि इसमें गांजा और चरस अफीम होगा. खोलकर दिखाओ. इस दौरान बैग को दोनों ने झटक लिया और खोलने के बाद उसके भीतर से 200 ग्राम सोना की ठगी करके काशीडीह के रास्ते बाइक से फरार हो गये थे.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. घटना के 14 दिनों के बाद पुलिस ने बदमाशों की तस्वीर जारी की है. पुलिस दोनों का पता भी लगा रही है. घटना की जानकारी पाकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के साथ- साथ सीसीटीवी फुटेज को निकलवाया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ही मामले की जांच कर रही है.
दोनों बदमाशों की तस्वीर जारी करने के साथ- साथ कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा और 50 हजार रुपये का ईनाम भी दिया जायेगा. इसके लिये एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने अपना सरकारी मोबाइल नंबर
9431706480 और सिटी एसपी 9471190203 का मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन