बकरीद से पूर्व जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना पर टेल्को थाना अंतर्गत बारी नगर स्थित एक मकान से करीब 50 मवेशियों को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए जमशेदपुर एएसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी के दौरान भारी संख्या में एके मकान से मवेशियों को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस मकान से मवेशी बरामद किए गए हैं उसके मकान मालिक को भी नही पता कि मवेशी कहां से लाए गए हैं, और किनके हैं.

हालाकि उन्होंने पशुओं के तस्करी से भी इनकार नहीं किया. उन्होंने बताया, कि अगर जप्त मवेशियों के दावेदार सामने आते हैं, तो उन्हें मवेशी सौंप दिए जाएंगे. अगर कोई दावेदार सामने नहीं आता है, तो सभी मवेशियों को रेस्क्यू कर उन्हें गौशाला भेजने का प्रबंध किया जाएगा.

Exploring world